Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:17 AM IST
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही कई कॉम्पीटेटिव और एंट्रेंस एग्जाम्स की तारीखों में भी बदलाव किए गए है। चुनाव की तारीख और परीक्षा की तारीख मेल खाने की वजह से देशभर के विश्वविद्यालय को अपना शेड्यूल बदलना पड़ा है। आईए देखते है किन- किन संस्थानों नें अपने एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया है।
आईसीएआई सीए
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI CA EXAM ) ने सीए एग्जाम का शेड्यूल में बदलाव किया है। एग्जाम का आयोजन २ मई से २७ मई के बीच होना था लेकिन अब डेट बदल दी गई है। अब एग्जाम २७ मई से १२ जून के बीच होंगे।
गुजरात सीईटी
गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (GUJARAT CET ) के शेडयूल में बदलाव किया है। अब ये एगजाम २६ अप्रैल को कराने का फैसला लिया गया है। इससे पहले एग्जाम २३ अप्रैल को होना तय था।
केईए सीईटी
द कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने भी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KEA CET 2019 ) की डेट्स को आगे बढ़ा दिया है। २३ और २४ अप्रैल को होने वाले इन एग्जाम्स का आयोजन अब २९-३० अप्रैल को किया जाएगा। केईए की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में डेट्स को आगे बढ़ाने की वजह लोकसभा चुनाव बताई गई है।
मुंबई यूनिवर्सिटी
मुंबई यूनिवर्सिटी ने भी बीए और बीकॉम प्रोग्राम के लिए होने वाले एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया है। यूनिवर्सिटी ने २२ अप्रैल, २३ अप्रैल, २४ अप्रैल, २९ अप्रैल और ३० अप्रैल को होने वाली एग्जाम की डेट बदली है। हालांकि अभी तक नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है। जल्द ही यूनिर्वसिटी नई डेट की घोषणा कर सकती है।