Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:40 AM IST
उत्तरभारत समेत कई इलाकों में ठंड का कहर बढ़ गया है। कई इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश के कई इलाके कोहरे की चादर से लिपटे नजर आए। बढ़ते ठंड के कारण हरियाणा में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर का पारा कल के न्यूनतम से दो डिग्री और लुढ़कर 7 डिग्री सेल्यिस पर आ गया।शुक्रवार को रात का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस से चार डिग्री से गिरकर 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आरजेएफसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, यह कम से कम अगले 48 घंटों में ऐसा ही रहेगा।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'गुलमर्ग शून्य से 10 डिग्री कम तापमान के साथ घाटी में सबसे ठंडा रहा जबकि शून्य से 10.2 डिग्री कम तापमान के साथ कारगिल देश में सबसे स्थान रहा।' वहीं शीतलहर के प्रकोप की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अभी कम है। लगातार चौथे दिन दिल्ली में हवा का स्तर खराब श्रेणी में रहा।
ठंड के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही है। इसके साथ ही 9 ट्रेनों को अधिक कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया है।
...