Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 11:00 PM IST
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर जिला “शुक्रताल’ में यात्रा के दौरान भगवान हनुमान को ढाई किलो का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया। भगवान हनुमान की ये प्रतिमा ७५ फुट ऊंची है।
योगी आदित्यनाथ स्वामी कल्याण देव की पुण्य तिथि के मौके पर रविवार को शुक्रताल आए थे। इस दौरान योगी ने इलाके में दस करोड़ रुपये की लागत से कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लगभग दो घंटे तक मुजफ्फरनगर में रहे। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों तीर्थ स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछलेसाल राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने भगवान हनुमान को दलित बताया था जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया था। इस विवाद के बाद से ही वह लगातार हनुमान मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। योगी अयोध्या से लेकर लखनऊ तक के हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना कर चुके हैं।
...