अधिकारियों को सीएम योगी ने लगाई फटकार, प्रतापगढ़ का किया दौरा

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:00 AM IST


अधिकारियों को सीएम योगी ने लगाई फटकार, प्रतापगढ़ का किया दौरा

एन्टी करप्शन पोर्टल की सहायता से रिश्वतखोरों का विड़ियों बना कर इस पर डाउलोड करे, उस पर जल्द से जल्द कारवाई की जाएगी - सीएम योगी।
Apr 24, 2018, 12:17 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से फोर्म में आ गए है। सोमवार को योगी प्रतापगढ़ के मधुपुर गांव पहुंचे जाहां उन्होने चौपाल लगा कर जनता की समस्याओं को जानने की कोशिश की।

इस बीच सीएम योगी ने  'गांव में शौचालय बना या नही?’ इसकी राय लोगों से ली तो गांव वालों का जवाब ना में मिला। इस बात को सुनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ग्रामीणों के सामने ही फटकार लगाई और शौचालयों की जानकारी मांगी। इसके बाद योगी ने अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर गांव में शौचालय के पैसे ग्रामीणों के खाते में ट्रांफसर करने का हुकूम सुनाया।

इसके साथ ही उन्होने राशन कार्ड को लेकर कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है उन लोगों का राशन कार्ड एक सप्ताह के अंदर बनाए जाने का निर्देश दिया है।

इस मौके पर योगी ने कहा कि 38 करोड़ लोगों को अब तक जन धन योजना के तहत बैंक खाते खोले गए हैं। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं, विशेष कैम्प लगाकर बचे हुए परिवारों को रसोई गैस का कनेक्शन दिया जाएगा। योगी ने कहा, 'अगर शासन के किसी योजना में कोई पैसा मांगता है तो आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नही क्योंकि आपका पैसा सीधे आपके खाते में आती है.' 'पात्रता की सूची सीधे शासन से आती है, अगर किसी अपात्र का चयन हुआ है तो कार्रवाई होगी।

...

Featured Videos!