Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:34 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में “युवा उद्घोष” समारोह के दौरान आज हजारों युवक एवं युवतियों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष व सांसद अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वावारा की जाएगी जिसका दोपहर में उद्घाटन किया जाएगा। गौरतलब है कि आगामी 2019 के लोक सभा चुनाव तैयारियों के मद्देनजर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारिकी के मुताबिक यहां युवाओं को संबोधित करने के बाद अमित शाह और योगी आदित्य नाथ इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद तकरिबन साढ़े तीन बजे रथयात्रा के पास “कुबेर कांप्लेक्स” व्यवसायिक केंद्र में “द जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी)” द्वारा स्थापित भारतीय रत्न एवं आभूषण संस्थान (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ जेम्स एन्ड जूलरी) का उद्घाटन करेंगे।
जानकारि के मुताबिक एक दिवसीय इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोदी के संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र से 17 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 10-10 युवक एवं युवतियों ने 20-20 रुपये अदा कर "ऑन लाइन" पंजीकरण करवाया है।
‘युवा उद्घोष” कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की याद में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद को युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत माना जाता है। उनके द्वारा बोले गए वचन आज भी लोगों में एक नई आशा को जगाते है। “उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए” - स्वामी विवेकानंद ।
...