हनुमान जी को दलित बताने पर सीएम योगी पर मुरादाबाद में परिवाद दायर

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:13 PM IST


हनुमान जी को दलित बताने पर सीएम योगी पर मुरादाबाद में परिवाद दायर

अलवर जिले के मलाखेड़ा में सीएम योगी द्वारा कथित बयान का मामला बढ़ता ही जा रहा है। पहले ब्राह्मण महासभा द्वारा सीएम योगी को कानूनी नोटिस भेजा गया और अब मुरादाबाद में सीएम योगी के खिलाफ परिवाद दायर कराया गया है।
Nov 30, 2018, 1:19 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

भगवान हनूमान जी पर कथित टिप्पणी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ चौतरफा घिरते नजर आ रहे है।  अब इस मामले में सीएम योगी के खिलाफ मुरादाबाद जिले में एक एडवोकेट ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में परिवाद दायर किया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिये पता चला कि बुधवार को राजस्थान के अलवर में चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिरकत की थी। जिसमें उन्होंने अपने भाषण के दौरान भगवान हनुमान को दलित बताया शिकायतकर्ता का आरोप है कि, सीएम योगी ने भगवान हनुमान को दलित बताकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने अर्जी मंजूर कर ली है और अब इस मामले में दस दिसंबर को सुनवाई होगी। बता दें कि इस परिवाद में सीएम योगी को भी अदालत में पेश होने की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को राजस्थान में अलवर जिले के मलाखेड़ा में पार्टी के प्रचार के लिए चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हनुमान जी को वनवासी,निरवासी हैं, दलित हैं और वंचिंत कहा था। बता दें कि उनके इस बयान के बाद राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को कानूनी नोटिस भेजा है,  इस नोटिस के तहत सीएम योगी को मांफी मांगने के लिए कहा गया है।

...

Featured Videos!