Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:35 AM IST
मोहब्बत की निशानी के तौर पर भारत में मश्हूर ताजमहल पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरा हुआ है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज आगरा मे ताज का दौरा करने पहुंचे है। योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल परिसर में पहुचते ही सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। योगी ने यहां पर कई योजनाओं का निरीक्षण किया और रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की। सीएम आगरा में आज गरीबों के लिए योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
सीएम के आगरा पहुंचने से पहले शहर को खुबसुरत बनाने के लिए रंगों से पेंट किया गया। इसके साथ ही ताजमहल की ओर जाने वाले सभी रास्तों को 24 घंटों के अंदर पेंट किया गया। सड़कों पर लगे बिजली के खंबों को दुरुस्त भी किया गया है।
सीएम की सुरक्षा के लिए आगरा में 14000 सुरक्षा बल तैनात किए गए है इनमें पीएसी के जवान भी तैनात किए गए है। इसके साथ ही क्षेत्र में कड़े बंदोबस्त किेए गए है।
...