सवर्णों को आरक्षण देने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 08:52 PM IST

सवर्णों को आरक्षण देने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की है

आर्थिक रुप से कमजोर सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण देने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारिफ की है साथ ही उन्होंने इसे 'सबका साथ सबका विकास' के सिद्धांत से जोड़ा है।
Jan 9, 2019, 1:39 pm ISTNationAazad Staff
Yogi Adityanath
  Yogi Adityanath

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में 124वां संविधान संशोधन विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह विधेयक पीएम के 'सबका साथ सबका विकास' के सिद्धांत को दर्शाता है। बता दें कि इस बील को राज्यसभा में पेश किया गया है जिसे लेकर राजनीति गरमाई हुई है। राज्यसभा में विधेयक रखा गया है जिसे लेकर जम कर हंगामा हुआ है।  राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि इस बिल से ओबीसी वर्ग का आरक्षण खाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए इसे मध्यरात्रि की डकैती कहा।

सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण लोकसभा में मंगलवार को पारित कर दिय गया है। हालांकि राज्य सभा में बिल पारित कराने के लिए दो तिहाई वोटों (163) की आवश्यकता है।  बता दें िक उच्च सदन में भाजपा के 73 समेत राजग के 98 सांसद हैं।

...

Featured Videos!