इस मशीन में कूड़ा डालने से मिलेगा पैसा

Friday, Mar 07, 2025 | Last Update : 06:20 AM IST


इस मशीन में कूड़ा डालने से मिलेगा पैसा

इस मशीन में कूड़ा डालने पर आपके ई-वॉलेट में जाएगा पैसा
Feb 8, 2018, 10:49 am ISTNationAazad Staff
garbage vending machine
  garbage vending machine

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को लेकर योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसी तरकीब निकाली है जिसे सून कर आप भी तारीफ करने से नहीं रुकेंगे। स्वच्छ भारत अभियान के तहत योगी आदित्यनात ने अपने राज्य में एक ऐसी मशीन लगाई है जो कूड़ा डालने पर आपको पैसा देगी। इस एटीएम का उद्घाटन मंगलवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था। यह मशीन राजधानी में हजरतगंज व 1090 चौराहे पर लगाई गई है। इसकी खासियत है कि यह कूड़ा डालने पर 10 पैसे से 2 रुपये तक देगी। इस मशीन का निरिक्षण करने के लिए बुधार रात को योगी हजरतगंज पहुंचे। इस मौके पर उन्होने लोगों को सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न फेंकने की हिदायत थी। बता दें कि इसके साथ ही उन्होने कहा कि हर कूड़े की एक कीमत होती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दरसल बुधवार को अचानक रात में हजरतगंज में स्वच्छ एटीएम का निरीक्षण पहुंचे थे। जहां  उन्होंने मशीन बनाने की वाले की तारीफ की। कहा कि इसके कारण लोग सार्वजनिक स्थलों पर इधर-उधर कूड़ा फेंकने से बचेंगे। इस मौके पर सीएम ने स्वच्छ भारत मिशन को डिजिटल इंडिया से कनेक्ट करने वाले स्वच्छ एटीएम के बारे में जानकारी ली। सीएम ने कहा कि ये मशीन एक नया इनोवेशन है, जिसने ये साबित किया है कि कूड़े की भी एक कीमत होती है। जिसका लाभ हर कोई उठा सकता है।

उन्होने कहा कि मशीन पीएम मोदी के स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत अभियान के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

इस मशीन की खासियत-
- मशीन में एक प्लास्टिक की बोतल डालने पर एक रुपया मिलेगा।
- कांच की बोतल डालने पर दो रुपया मिलेगा।
- जो भी कैश मिलेगा, वो ई-वॉलेट में आएगा।
- मशीन में आधार कार्ड रीडर लगा है, जिससे कूड़ा डालने वाले की पहचान होगी।
- मशीन से पानी का बिल, मोबाइल का बिल पे कर सक ते हैं।
- मशीन में 200 मीटर की रेंज तक की फ्री वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध है
- मशीन से ही कैब भी बुक की जा सकती है।

...

Featured Videos!