Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:25 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को 416 करोड़ रुपए की लागत वाली 331 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास रिमोर्ट के माध्यम से किया। विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि राज्य में न्याय के साथ हर क्षेत्र में विकास के कार्य हो रहे हैं लेकिन असली विकास तभी होगा जब समाज सुधार होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल 21 जनवरी को शराबबंदी एवं नशामुक्ति के खिलाफ मानव श्रृंखला बनी थी,जिसमें चार करोड़ लोग शामिल हुए थे। इस वर्ष 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनेगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हों।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शौचालय निर्माण एक राष्ट्रीय योजना है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बिहार भी इसमें अपना योगदान दे रहा है। अगर खुले में शौच से मुक्ति मिल जाए और पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो जाए तो 90 प्रतिशत बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम हो रहा है। शिक्षा एवं कल्याण पर भी काम हो रहे हैं। छपरा मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। उन्होंने कहा, ‘‘ हर एक व्यक्ति को बुनियादी नागरिक सुविधाएं दिलाने का हमारा संकल्प है, लक्ष्य है और निश्चय है।
...