आंध्र प्रदेश: आयकर विभाग के खिलाफ सीएम चंद्रबाबू नायडू धरने पर बैठे

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:16 PM IST

आंध्र प्रदेश: आयकर विभाग के खिलाफ सीएम चंद्रबाबू नायडू धरने पर बैठे

आंध्र प्रदेश में आयकर विभाग ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) उम्मीदवारों और समर्थकों के यहां पर छापेमारी की। आयकर विभाग की छापेमारी के विरोध में मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शुक्रवार को विजयवाड़ा में धरने पर बैठ गए हैं।
Apr 5, 2019, 1:12 pm ISTNationAazad Staff
Chandrababu Naidu
  Chandrababu Naidu

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर कड़ा विरोध जाहिर किया है। टीडीपी उम्मीदवारों और समर्थकों पर आयकर विभाग के छापे को लेकर चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा में धरने पर बैठ हैं।

आयकर विभाग ने बुधवार को टीडीपी उम्मीदवार पुत्ता सुधाकर यादव के आवास पर छापा मारा था। फिलहाल टीडीपी नेता सुधाकर यादव ने इसे चुनावी साजिश बताया है और उनका कहना था कि उनकी कंपनी ने सभी करों का भुगतान कर दिया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

छापेमारी के बाद नायडू ने आयकर विभाग पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ये केन्द्र सरकार के दबाव में हो रहा है। आयकर विभाग चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के तहत काम करता है और इसके लिए अलग टीमें बनाई जाती हैं, जो सूत्रों पर आधारित सूचनाओं के मुताबिक छापेमारी करती हैं क्योंकि चुनाव के दौरान अवैध धन का इस्तेमाल किया जाता है।

...

Featured Videos!