मुंबई विमान हादसाः बेकाबू हुआ चार्टर्ड प्लेन, जा सकती थी कई जिंदगियां

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 09:22 PM IST


मुंबई विमान हादसाः बेकाबू हुआ चार्टर्ड प्लेन, जा सकती थी कई जिंदगियां

हादसे की जगह से चंद कदम की दूरी पर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट है। हादसे के वक्त इंस्टिट्यूट में कम से कम 250 छात्र क्लास ले रहे थे।
Jun 29, 2018, 2:18 pm ISTNationAazad Staff
Chartered plane crashes in Ghatkopar
  Chartered plane crashes in Ghatkopar

मुंबई के रिहायशी इलाके में गुरुवार को एक चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि विमान घाटकोपर के रिहायशी इलाके में गिरा। तो उस समय कई वर्कर लंच के लिए गए बाहर गए हुए थे। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

इस विमान में दो पायलट और दो  टेक्निशियन यानी चार लोग सवार थे। हादसे में इन चारों की मौत हो गई। जबकि एक राहगीर भी प्लेन क्रैश की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में विमान गिरी, वहां से ये शख्स गुजर रहा था। बहरहाल हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

वहीं घटनास्थन पर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस ने घटना में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जताई। बताते चलें कि हादसे के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। अभी तक हादसे का कारण सामने नहीं आ सका है। ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि हादसे के कारण का जल्द पता लग जाएगा।

...

Featured Videos!