Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 12:15 PM IST
केरल के सबरीमाला मंदिर स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं को जाने की अनुमति देने के फैसले के बाद एक बार फिर से मंदिर के कपाट खोले गए। इस बीच श्रद्धालुओं का भी प्रदर्शन जारी है। कवरेज के लिए आए एक मीडिया कर्मी इस विरोध प्रदर्श के दौरान घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 30 साल की एक महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ पम्बा स्थित आधार शिविर पहुंची। हालांकि इस महिला ने पुलिस को ये बयान दिया की वह मंदिर नहीं आना चाहती थी लेकिन अपने पति के दबाव के कारण उसे मंदिर आना पड़ा। हालांकि की महिला को पम्बा स्थान पर ही रोक लिया गया।
बता दें कि पम्बा वह स्थान है जहां से श्रद्धालु पर्वत चोटी पर स्थित सबरीमला मंदिर तक पांच किलोमीटर तक पैदल जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस मंदिर में केवल 10 से 50 साल तक की उम्र की महिलाओं को यहां प्रवेश की इजाजत नहीं थी लेकिन कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर प्रतिबंद लगाते हुए सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दे दी है लेकिन कोर्ट के फैसले के बावजूद महिलाओं को मंदिर में अभी तक प्रवेश करने नहीं दिया गया। इसके साथ ही मंदिर के श्रद्धालुओं का इस फैसले के विरोध में प्रदर्श जारी है। बता दें कि मंदिर को विषेश पूजा के लिए खोला गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में धारा 144 लागू की गई है।
...