Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 10:44 AM IST
बिहार में हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में भागलपुर, औरंगाबाद और समस्तीपुर में हिंसा को रोकने के लिए कई जिलों में धारा 144 लागू की गई थी की अब बिहार के नवादा में मूर्ति के तोड़े जाने की वजह से दो समुदाय के बीच झड़प हुई जिसके कारण तनाव की स्थिती बनी हुई है।
हालांकि, इस हिंसा को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई है और कई दुकानों में आग लगाई है। तनाव को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। प्रशासन एहतियातन इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नवादा से है और ये इनका लोकसभा क्षेत्र भी है। गौरतलब है कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बिहार के कई इलाकों में हिंसा की खबरें आई थीं। जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे। बिहार के मुंगेर, औरंगाबाद, समस्तीपुर में हिंसा हुई थी, जिसके बाद लगातार नीतीश कुमार पर सवाल उठ रहे हैं।
...