Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:09 AM IST
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) पेपर लीक जासे मामले से निपटने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस मामले में पूरे देश के स्कूलों में प्रश्नपत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे पेपर लीक पर रोक लग सकेगी। इसका प्रयोग सत्र 2018-19 से कक्षा 9 व 11 की परीक्षा के माध्यम से किया जाना था। हालांकि इस काम में अभी कुछ तकनीकी खामियों को देखते हुए फिलहाल इसे टाल दिया गया है। अब इसे सत्र को 2019-20 में लागू करने की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि इस तकनीकी को इस साल से शुरु किया जाना था।
सत्र 2019-20 से लागू होगा बोर्ड ने स्कूलों को भेजे संदेश में कहा है कि अब सत्र 2019-20 से कक्षा 9 और 11वी की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर कराई जाएगी। 4 से 25 नवंबर 2019 तक मिड टर्म और 10 फरवरी से 4 मार्च 2020 तक वार्षिक परीक्षाएं संभावित हैं। स्कूलों को इन तिथियों तक अपना सिलेबस पूरा कराना होगा। फिलहाल बोर्ड ने मॉडल पेपर अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इससे प्रारुप समझना आसाना होगा। वर्तमान सत्र में परीक्षा स्कूल अपने स्तर पर ही कराएंगे
...