Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 04:58 AM IST
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम पांच बज कर पांच मिनट पर दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी जी की मौत को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के कई देशों में भी दुख की लहर है। उनके निधन की खबर से भारत समेत दुनिया भर में शोक का माहौल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अटल जी के निधन पर अमेरिका, चीन, बांग्लादेश, ब्रिटेन, नेपाल और जापान ने निधन पर शोक जताया है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के भावी पीएम इमरान खान ने भी शोक जताया है। उन्होंने भी अटलजी को श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने कहा कि वाजपेयी महाद्वीप में बड़ी राजनीतिक शख्सियत थे। इसके अलावा वो भारत पाक के रिश्तों को अच्छा बनाने के लिए हमेशा कोशिश करते रहे। उनकी विदेश नीति अपने आप में बहुत कुछ थी।
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीते 17 जून से वो एम्स अस्पताल में भर्ती थे। वाजपेयी को सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था।
...