मुख्य सचिव से मारपीट ममाले में केजरीवाल से हुई तीन घंटे तक पूछ ताछ

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:32 PM IST

मुख्य सचिव से मारपीट ममाले में केजरीवाल से हुई तीन घंटे तक पूछ ताछ

20 फरवरी को मुख्य सचिव “अंशु प्रकाश” ने आरोप लगाया था कि आप के दो विधायकों अमानातुल्ला खान और प्रकाश जारवाल ने मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट की थी।
May 19, 2018, 12:02 pm ISTNationAazad Staff
Arvind Kejrival Kejriwal
  Arvind Kejrival Kejriwal

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में पूछताछ के लिए आज दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में केजरीवाल से तीन घंटे तक पूछताछ की।  इस पूछ ताछ के दौरान पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कैमरा भी साथ लाई थी। जानकारी के लिए बता दें कि  केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर पूछताछ के लिए अपने घर बुलाया था। केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा था कि पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाए।

ज्ञात हो कि ये मामला 19 फरवरी है।  दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश 19 फरवरी की देर रात एक बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास स्थान पर गए थे। जहां आप के विधायकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। और इस बात की पुष्ठी मेडिकल रिपोर्ट में भी की गई थी। इस घटना को केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने भी पुलिस के सामने स्‍वीकारा किया था। बता दें कि इस मामले में आप विधायक अमानतुल्‍ला खान और प्रकाश जारवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला कोर्ट में है और दोनों विधायक तिहाड़ जेल बंद है।

...

Featured Videos!