मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने BJP और RSS को ‘हिन्दू उग्रवादी’ कहा

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:23 PM IST

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने BJP और RSS को ‘हिन्दू उग्रवादी’ कहा

बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार को पूरे कर्नाटक में जेल भरो आंदोलन करेंगे - शोभा करंदलजे
Jan 12, 2018, 9:45 am ISTNationAazad Staff
siddaramaiah
  siddaramaiah

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए उन्हे हिंदू उग्रवादी  बताया है। इस बयान को लेकर राजनीति  भी गर्मा गई है। वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने बयान के कुछ घंटों के बाद ही उसमें और एक बात जोड़ दी है।  सिद्धारमैया ने  अपने बयान में कहा कि उनका कहना था कि वे लोग हिंदू उग्रवादी हैं। मैं भी हिंदू हूं, पर मेरे में इंसानियत है, वे लोग हिंदू हैं, लेकिन उनमें इंसानियत नहीं है।

भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह कांग्रेस ही है जिसने अलगाववादियों का समर्थन किया। वहीं भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बनाई गई पार्टी को आतंकवादियों से जोड़ने के लिए सिद्धारमैया को गैर जिम्मेदार बताते हुए गुरुवार को आरोप लगाया, ‘‘देश में यदि आज आतंकवाद है तो इसका मुख्य कारण कांग्रेस है बल्कि कश्मीर की हालत के लिए भी वहीं जिम्मेदार है।

सिद्धारमैया के इस बयान के बाद शोभा करंदलजे ने ऐलान किया है कि बीजेपी कार्यकर्ता शुक्रवार को पूरे कर्नाटक में जेल भरो आंदोलन करेंगे।  शोभा ने  कहा कि हम सरकार से कहेंगे चूंकि हम बीजेपी और आरएसएस से हैं, इसलिए हमें गिरफ्तार कर लीजिए। इस मामले को लेकर बीजेपी सांसदों का कहना है कि मुख्यमंत्री को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

इसके साथ ही भाजपा ने राहुल गांधी से इस मसले पर बयान की मांग की। जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धारमैया कांग्रेस पार्टी से है।

...

Featured Videos!