Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:23 AM IST
बुधवार को जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। जय राम ठाकुर के साथ ही 11 भाजपा विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही इन्होने मंत्रिमंडलीय की पहली बैठक की। उन्होंने अपनी इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने कई अहम फैसले भी लिए। इस बैठक में जयराम ठाकुर ने बैठक में पिछली सरकार द्वारा पिछले 6 महीनों में लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा करने का फैसला किया है।
इस बैठक में उन्होने सोशल सेक्योरिटी पेशन में लाभार्थियों की उम्र घटाकर 80 साल से 70 करने का भी फैसला किया है।हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के दायरे से बाहर की जा रही भर्ती प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई।
इसके साथ ही विभिन्न बोर्ड-निगमों में तैनात अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ-साथ नामित सदस्यों को भी हटाने का फैसला हुआ है। यही नहीं सभी सेवा विस्तार पाने वाले व पुनः नियुक्ति वालों को भी हटाने की बात हुई है।
बता दें कि इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारिख का भी ऐलान कर दिया गया है। जो कि र्मशाला में 9 से 12 जनवरी 2018 तक चलेगा।
...