महाराष्ट्र राज्यपाल पर महबूबा का तंज, कहा- मैं भी ब्रिटेन की महारानी हूं…

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 04:04 PM IST

महाराष्ट्र राज्यपाल पर महबूबा का तंज, कहा- मैं भी ब्रिटेन की महारानी हूं…

आरएसएस को सेक्युलर संगठन बताये जाने पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर आरएसएस देश का सेक्युलर संगठन है, तो मैं इंग्लैंड की महारानी हूं।
Feb 6, 2019, 4:33 pm ISTNationAazad Staff
Mehbooba Muffti
  Mehbooba Muffti

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है। महबूबा ने कहा अगर आरएसएस देश का स्क्युलर संगठन है, तो मैं इंग्लैड की महारानी हूं और इस ट्वीट को चांद से लिख रही हूं। मुफ्ती का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने कहा है कि आरएसएस सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष और समावेशी संगठनों में से एक है, क्योंकि इस संगठन ने लोगों के अपने विश्वास का पालन करने के व्यक्तिगत अधिकार का सम्मान किया है।

महबूबा मुफ्ती  ने सी विद्यासागर राव के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है। इसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के उस बयान को दिखाया गया है, जिसमें वह राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ को धर्मनिर्पेश संगठन बता रहे हैं।

बता दें कि महबूबा मुफ्ती को आरएसएस का विरोधी माना जाता है। हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार चलाई है और पिछले साल जून में भाजपा- पीडीपी से अलग हो गई। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू है।

...

Featured Videos!