Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:08 AM IST
छ्त्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी देने से मना कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। हालांकि उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
डॉक्टरों को उनके सीने में दर्द होने की जानकारी मिली थी। उन्हें तत्काल एंबुलेंस में ले जाकर सीधे आईसीयू में रखकर उपचार करना शुरू कर दी है। डॉक्टरों की माने तो हालत गंभीर है और इलाज किया जा रहा है। जानकरी के अनुसार कुछ समय पहले उनके रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया था, जिसके वजह से इंफेक्शन फैल गया है।
जानकारी के मुताबिक बलराम दास टंडन मंगलवार को राजभवन में नाश्ता कर रहे थे इस दौरान उन्हे अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया इस दौरान उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके थे।
...