Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:16 PM IST
छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे के रुझानों के आंकड़े लगभग सामने आ गए हैं। 15 साल से सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी को इस साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अबतक 18 सीटें मिली है। वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस यहां बाजी मारती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस यहां अभी 65 सीटें पर कब्जा जमाए हुए है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी जोगी+बसपा को 6 सीटें मिली है। जबकि अन्य के खाते में एक सीट गई है।
शाम तक राज्य के निवर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत 1269 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला हो जाएगा और इसके साथ ही नई सरकार के गठन का रास्ता भी साफ होगा।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 तथा 20 नवंबर को मतदान करवाया गया था, वहीं अगर अन्य चार राज्यों की बात करे तो एक-एक चरण में मतदान कराए गए है इनमें 28 नवंबर को मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में मतादान हुए। 7 दिसंबर को राजस्थान और तेलंगाना में मतदान करवाया गया। बता दें कि पांचों राज्यों के परिणामों को लोकसभा चुनाव 2019 का सेमी-फाइनल भी माना जा रहा है।
...