Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:33 AM IST
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार सुबह को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में एक गैस पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान एक बड़ा धमाका हो गया जिसकी चपेट में आने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में वहां काम कर रहे कर्मचारियों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र में कोक ओवन के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी दौरान पाइप लाइन में विस्फोट हो गया। जिसके कारण कई कर्मचारी झुलस गए।
हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्ग जिले के पुलिस महानिरीक्षक जी पी सिंह ने मीडिया को बताया कि संयंत्र के कोक ओवन के करीब 25 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। बचाव दल के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि 2 जून को भी इस प्लांट में एक हादसा हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।
...