छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : दूसरे व अंतिम चरण की 72 सीटों पर मतदान शुरु

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 09:07 AM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : दूसरे व अंतिम चरण की 72 सीटों पर मतदान शुरु

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के लिए आज मतदान शुरु हो चुके है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ मतदान केंद्रों पर सेना के जवान तैनात किए गए है।
Nov 20, 2018, 9:30 am ISTNationAazad Staff
Voting
  Voting

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दूसरे व अंतिम चरण की 72 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग जारी है जो शाम पांच बजे तक होगी। 11 दिसंबर को चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे। इसी के साथ ये तय हो जाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी।

ज्ञात हो कि राज्य में अभी भाजपा की सरकार है वहीं कांग्रेस पिछले 15 साल से यहां सत्ता में वापसी करना चाह रही है। बहरहाल दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए 19334 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले बिन्द्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्रों पर वोटिंग शुरू हुई जिसके बाद बिलासपुर में कलेक्टर पी दयानंद ने वोट डाल वहीं बिलासपुर में आईजी प्रदीप गुप्ता ने भी वोटिंग की। 

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा ने जम कर प्रचार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई स्टार प्रचारक ने हिस्सा भी लिया वहीं कांग्रेस ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया। यहां पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी व उनकी टीम ने वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे किए। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पहले चरण के लिए 12 नवंबर को 18 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। इनमें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की 12 तथा राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल थीं।

...

Featured Videos!