छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आईइडी ब्लास्ट, दो जवान घायल

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 11:46 PM IST


छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आईइडी ब्लास्ट, दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर आतंकियों ने हमला बोला है। सुकमा जिले के गोगुंदा के पास (लैंडमाइन ब्लास्ट) आईईडी ब्लास्ट किया है।
May 21, 2019, 10:15 am ISTNationAazad Staff
Blast
  Blast

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से (लैंडमाइन ब्लास्ट) आईइडी ब्लास्ट किया गया है। नक्सलियों ने सुकमा जिले के गोगुंडा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर एक आईईडी धमाका किया है। धमाके में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सुरक्षबल इलाके में सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए।

सूचना मिलने के बाद इलाके में और सुरक्षाबलों को भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक गोगुंडा में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, इसी के बाद यहां सर्चिंग अभियान चलाया गया था।

इससे पहले भी छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने १३ मई सोमवार को आईईडी ब्लास्ट किया गया था। इस विस्फोट में एक बीएसएफ जवान घायल हो गया था। इससे पहले छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।

...

Featured Videos!