Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:17 PM IST
आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। चार दिनों तक मनाया जाने वाला यह पर्व 14 नवंबर यानी की बुधवार को खत्म होगा। छठ का पावन पर्व मुख्य रुप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी धूम धाम से मनाया जाता है। छठ पूजा के अवसर पर बिहार में सरकारी अवकाश है। इसके साथ ही 13 और 14 नवंबर को बैंक भी बंद रहेंगे।
वहीं छठ के पावन अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मंगलवार को सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी है। इतना ही नहीं ममता ने छठ पूजा करने वालों को बुधवार के दिन भी अवकाश देने की घोषणा की है। जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसी के साथ व्रत का समापन किया जाता है। वहीं छठ के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में भी आज स्कूलों की छूट्टी कर दी गई ।
आस्था के पर्व छठ के दिन व्रती अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नदियों के घाटों और तालाबों के किनारे पहुंचते है और स्नान एवं पूजा अर्चना कर सूर्य डूबने से पहले अर्घ्य देते है। वहीं अगले दिन (14 नवंबर) को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ व्रत समाप्त किया जाता है।
...