Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 01:03 AM IST
चेन्नई में आज डीएमके के अध्यक्ष पद की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष के लिए एम के स्टालिन के नाम पर मुहर लगेगी। करुणानिधि के छोटे बेटे और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने इसी रविवार को पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। बता दें कि डीएमके के अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है जो आज खत्म हो जाएगा। हालांकि करुणानिधि ने काफी पहले ही स्टालिन को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर उन्हें डीएमके का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।
इस पद के लिए वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन ने पार्टी कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था। नामांकन दाखिल होने के बाद आज पार्टी अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। गौरतलब है कि करुणानिधि का 7 अगस्त को निधन हो गया था। तमिलनाडु की राजनीति के सबसे करिश्माई नेताओं में गिने जाने वाले करुणानिधि पांच बार मुख्यमंत्री रहे। उनके परिवार में उनकी दो पत्नियां और छह बच्चे हैं। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन उनके छोटे बेटे हैं। उनकी बेटी कनीमोरी राज्यसभा की सदस्य हैं।
...