चंद्रबाबू नायडू ने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए साइकिल रैली का किया आयोजन

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:35 AM IST

चंद्रबाबू नायडू ने राज्य को विशेष दर्जा दिलाने के लिए साइकिल रैली का किया आयोजन

साइकिल रैली के माध्यम से चंद्रबाबू नायडू केंद्र सरकार का जता रे विरोध
Apr 6, 2018, 11:24 am ISTNationAazad Staff
chandrababu naidu
  chandrababu naidu

आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आज आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने साइकिल रैली निकाली है। इस रैली को शुरुआत करने से पहले चंद्रबाबू ने टीडीपी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी राम राव की प्रतीमा पर माला अर्पण कर इसकी शुरुआत की।  इस रैली में टीडीपी के MLAs और MLCs ने भी हिस्सा लिया है।

यह रैली उनके आवास से सचिवालय तक निकाली गई है। इस रैली में चंद्रबाबू नायडू ने टेलीकॉन्फ्रेंस के माध्यम से टीडीपी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लगातार संसद को चलने नहीं दे रही लोकसभा और राज्यसभा लगातार स्थगित हो रही है।

चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि अगर आज संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होती है, तो हमारे सांसदों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से जरूर मिलना चाहिए। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा लगातार फूट डालो और शासन करने की राजनीति कर रही है। आंध्र प्रदेश के लोग भाजपा को भी स्वीकार नहीं कर रही है। बहुत जल्द पूरा देश भाजपा को स्वीकार नहीं करेगा।

...

Featured Videos!