चमकी बुखार को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, अबतक १५० से ज्यादा बच्चों की मौत

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 04:55 AM IST

चमकी बुखार को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, अबतक १५० से ज्यादा बच्चों की मौत

बिहार में चमकी बुखार का कहर अब भी जारी है। इसी सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि बिहार सरकार मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाए। साथ ही केंद्र सरकार को इस बारे में एक्शन लेने को कहा जाए।
Jun 24, 2019, 10:26 am ISTNationAazad Staff
Court
  Court

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) का कहर जारी है। राज्य में अब तक इस बीमारी के कारण १५० से ज्यादा  बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक इस बीमारी से लड़ने का तोड़ नहीं मिल रहा है। इसी हाहाकार के बीच आज चमकी बुखार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चों की मौत को लेकर दो याचिका दायर की गई थी। पहली याचिका में कहा गया है कि राज्य में मेडिकल सुविधा बढ़ाने का आदेश दिया जाए और केंद्र सरकार की तरफ से टीम भेजी जाए। वहीं दायर दूसरी याचिका में कहा गया है कि राज्य में मोबाइल एंबुलेंस की सुविधा  बढ़ाई जाए। इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार हस्तक्षेप करें।

गौरतलब है कि बिहार में बीते एक महीने से चमकी बुखार को राज्य में हाहाकार मचा हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरपुर में दिखा है। जहां अकेले श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में अब तक १२८ बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं केजरीवाल अस्पताल में भी लगातार बच्चे की मौत की खबर सामने आ रही है।

...

Featured Videos!