Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 10:32 PM IST
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (CGPSC) पर कुल १३८४ पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये नियुक्तियां अलग- अलग विषयों के लिए की जाएगी। आयोग ने इस पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि ३ अप्रैल हैं।
CGPSC के लिए योग्यता
• मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ५५ फीसदी अंक होने चाहिए।
• यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या राज्य स्तर पर आय़ोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा स्लेट, सेट में पास होना चाहिए।
• यूजीसी साल २००९ में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले कैंडीडेट्स को नेट, स्लेट , सेट से छूट प्राप्त होगी।
• यूजीसी जिन विषयों में नेट , स्लेट का आयोजन नहीं करती है उन विषयों में नेट , सेट पास होना अनिवार्य नहीं है।
आयु सीमा -न्यूनतम २१ वर्ष अधिकतम ३० वर्ष
वेतनमान-१५६०० से ३९,१०० तक
चयन प्रक्रिया– योग्य उम्मीदवार को चयन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
आवेदन प्रक्रिया- आवेदन करने के लिए www.psc.cg.gov.in पर जाएं।
लास्ट डेट– ३ अप्रैल
...