CG PSC requitment 2019 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में १३८४ पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 10:32 PM IST

CG PSC requitment 2019 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में १३८४ पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन

छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों पर आवेदन निकाले है। इच्छुक उम्मीदवार www.psc.cg.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Mar 27, 2019, 4:03 pm ISTNationAazad Staff
CGPSC
  CGPSC

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (CGPSC) पर कुल १३८४ पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये नियुक्तियां अलग- अलग विषयों के लिए की जाएगी। आयोग ने इस पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि ३ अप्रैल हैं।

 CGPSC  के लिए योग्यता

• मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ५५  फीसदी अंक होने चाहिए।

•  यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या राज्य स्तर पर आय़ोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा स्लेट, सेट में पास होना चाहिए।

• यूजीसी साल २००९ में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले कैंडीडेट्स को नेट, स्लेट , सेट से छूट प्राप्त होगी।   

• यूजीसी जिन विषयों में नेट , स्लेट का आयोजन नहीं करती है  उन विषयों में नेट , सेट पास होना अनिवार्य नहीं है।

आयु सीमा -न्यूनतम २१  वर्ष अधिकतम ३०  वर्ष

वेतनमान-१५६०० से ३९,१०० तक

चयन प्रक्रिया– योग्य उम्मीदवार को चयन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

आवेदन प्रक्रिया- आवेदन करने के लिए www.psc.cg.gov.in पर जाएं।

लास्ट डेट– ३ अप्रैल

...

Featured Videos!