सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करे चेक

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 08:23 AM IST


सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे करे चेक

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने घोषित किया रिजल्ट
May 9, 2018, 10:54 am ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीजीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है।रिजल्ट सीजीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट results.cg.nic.in पर जारी कर दिया गया है।

10वीं में 77 फीसदी, 12वीं में 67 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। बता दें कि 10वीं क्लास की परीक्षा 5 मार्च, 2018 से शुरू हुई थी और 28 मार्च, 2018 को समाप्त हुई थी। 2017 में सीजीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं क्लास की परीक्षा में 4,42,060 छात्र बैठे थे जिनमें से करीब 3.86 लाख छात्र पास हुए थे। लड़कियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 62.06 फीसदी था जबकि लड़कों का 59.86 फीसदी।

पिछले साल बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे 20 अप्रैल और 12वीं कक्षा के नतीजे 26 अप्रैल को जारी कर दिए थे। 2017 में 10वीं में 61.04 फीसदी और 12वीं में 76.36 फीसदी बच्चे पास हुए थे। अपना रिजल्ट ऐसे करे चेक …..

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
- होम पेज ओपन होने पर अपनी कक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- प्रिंटआउट लेना न भूलें।

...

Featured Videos!