Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:45 PM IST
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। सीजी व्यापम (Khadi and Village Industries Commission) ने खादी एवं ग्रामद्योग में सहायक संचालक (Assistant director) और निरीक्षक (inspector), प्रयोगशाला तकनीशियन, छत्तीसगढ़ टीईटी सहित कुल ५०६ पदों पर भर्ती निकाली है।
सहायक संचालक और निरीक्षक सीजी व्यापम भर्ती २०१९ (CG Vyapam Recruitment 2019) के माध्यम से योग्य और इच्छुक उम्मीदवार व्यापम (CG Vyapam) की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
सीजी व्यापम भर्ती २०१९
योग्यता -
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री पास की हो।
विभाग - खादी एवं ग्रामद्योग
पद का नाम - सहायक संचालक और निरीक्षक
कुल पदों की संख्या - ०७
सहायक संचालक - ०३
निरीक्षक - ०४
राष्ट्रीयता - भारतीय
चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के माध्यम से किया जाएगा।
आयु सीमा - न्यूनतम आयु २१ साल और अधिकतम आयु ३५ साल होनी चाहिए।
वेतन - १५,६०० रुपए से लेकर ३९,१०० रुपए प्रति महीना
आवेदन करने की प्रक्रिया- १८ जनवरी से ०३ फरवरी
उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाईट cgvyapam.choice.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन की शुरू तिथि - १८ जनवरी २०१९
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - ०३ फरवरी २०१९
लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड - २३ मार्च २०१९
लिखित परीक्षा तिथि - २९ मार्च २०१९
...