Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:23 PM IST
भारतीय रेलवे महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एक नया कदम उठाने जा रही है। अब ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़खानी और अन्य परेशानियों के तुरंत समाधान के लिए रेल मंत्रालय ट्रेन के हर डिब्बे में एक 'पैनिक बटन' लगाएगी इस बटन को दबाने पर डिब्बे में ही महिला को तत्काल मदद मुहैया कराई जायेगी।
इस सुविधा के साथ साथ भारतीय रेलवे ट्रेनों में महिलाओं के लिये विशेष कोच वाले डिब्बों को एक अलग रंग से पेंट करवाने जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों में पैनिक बटन लगाने की योजना पर कार्य कर रहा है। इस पैनिक बटन के दबाते ही ट्रेन के गार्ड को तुरंत पता चल जायेगा कि ट्रेन के किस डिब्बे में महिला परेशानी में है। गार्ड ट्रेन में मौजूद, एस्कॉर्ट करने वाले जवान और टीटीई को वाकी टाकी के जरिये सूचित करेगा। जवान तुरंत सभी डिब्बों में जाकर पता करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
2018 को भारतीय रेल 'वुमेन एंड चाइल्ड सेफ्टी वर्ष' के रूप में मना रही है इसलिये इस वर्ष महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिये रेलवे की कई नयी योजनाओं पर काम हो रहा है। वहीं रेलवे प्रयोक्ता परामर्श समिति के पूर्व सदस्य राजीव सिंगल ने इस बारे में कहा, "यह अच्छा है कि भारतीय रेलवे महिला यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए एक कदम आगे बढ़ रही है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सेवा ठीक से कार्य करती रहे।
...