Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:27 PM IST
दिल्ली मेट्रो में किराए में लगातार बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार ने मेट्रो के किराए में छात्रों और बुजुर्ग यात्रियों को छूट देने का प्रस्ताव रखा है। इस मामले में आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इसका प्रस्ताव मेट्रो प्रबंधन को भेज दिया गया है। इसके सात ही उन्होने कहा कि ये प्रस्ताव कोई लोकलुभावन पहल नहीं बल्कि प्रक्रिया और कानून का पालन कर व्यवस्था को भी बेहतर रखते हुये की गयी एक सार्थक पहल है।'
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मलती है तो ये पहली बार होगा जब मेट्रो के लिए किसी वर्ग का प्रस्ताव पास होगा। इस पहल के अमल में आने पर यह किसी वर्ग विशेष को किराए में छूट देने का पहला मौका होगा। छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट को कब तक लागू किए जाने संबंधी सवाल पर पुरी ने कहा कि इस सहूलियत के दुरुपयोग को रोकने के पुख्ता उपायों पर विचार किया जा रहा है।
...