Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:34 AM IST
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी जी के 95वें जन्मदिन के एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपये का सिक्का जारी किया है। हालांकि यह सिक्का प्रचलन में नहीं आयेगा। 35 ग्राम के इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, पांच फीसदी निकिल और पांच फिसदी जस्ता होगा।
जानकारी के मुताबिक इस सिक्के के एक पहलू पर अटलजी की तस्वीर है जिसपर उनका जन्म वर्ष 1924 और देवलोक गमन वर्ष 2018, हिंदी और अंग्रेजी में अंकित है साथ ही इस सिक्के पर अटलजी का पूरा नाम लिखा हुआ है। सिक्के पर अटलजी का नाम देवनागरी और अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है। इसके अलावा सिक्के पर संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर भी लगाई गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस सिक्के को 3300 से 3500 रुपये की प्रीमियम दरों पर बेचे जाने की उम्मीद है।
बता दें कि दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी का पांच एकड़ में समाधि स्थल बन रहा है, जिस पर 26 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम रखा गया है। हर बूथ स्थर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
...