Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:45 PM IST
पटियाला में पेय जल संकट को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने पटियाला का 650 करोड़ रुपए का कनाल बेस्ड वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट मंजूर कर लिया है। इसमें पटियाला के पीने वाले पानी की समस्या के हल के लिए नगर निगम द्वारा तैयार किए गए कनाल बेस्ड वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट की प्रैजैन्टेशन दी गई, जिस पर केंद्र सरकार के दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों ने सहमति जताई और कहा कि इसके लिए फंडिंग एशियन डिवैल्पमैंट बैंक से करवाई जाएगी।
इस प्रोजेक्ट के साथ ही शहर को कूड़े के ढेर से मुक्त करने के लिए वन टाइम क्लीनिंग प्रोजैक्ट को भी मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि पटियाला की अलग-अलग जगहों पर खाली पड़े प्लांटों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े के ढेर पड़े हैं और कई जगह फुटपाथों पर भी मिट्टी के ढेर पड़े हैं जोकि काफी साल पुराने हैं। इस प्रोजैक्ट के तहत शहर को स्वच्छ बनाया जाएगा।
...