कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एक दिन पहले दिल्ली का सेंटर हुआ रद्द

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 09:59 AM IST


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एक दिन पहले दिल्ली का सेंटर हुआ रद्द

यूटी पुलिस विभाग में 520 कांस्टेबलों की भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा के लिए दिल्ली स्थित एक सेंटर को तकनीकि समस्या आने के बाद रद्द कर दिया गया है। अब ये परीक्षा 16 व 17 नवम्बर को नए शड्यूल के साथ आयोजित की जाएगी।
Nov 15, 2018, 12:10 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

पुलिस विभाग में 520 कांस्टेबलों की भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा के लिए दिल्ली स्थित एक सेंटर को तकनीकि समस्या आने के बाद रद्द कर दिया। यूटी पुलिस विभाग ने बुधवार शाम को ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपलोड की। जिन आवेदकों की परीक्षा दिल्ली के उस सेंटर पर होनी थी अब वो परीक्षा 16 व 17 नवम्बर को नए सेंटर पर नए समय शड्यूल के साथ जारी की जाएगी। इसकी जानकारी कैंडीडेंट को ईमेल और मोबाइल फोन के जरिए भेज दी जाएगी।

सिफी टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रिटर्न टेस्ट करवाने के लिए छह शहरों में सेंटर बनाए हैं। जिसमें चंडीगढ़, बठिंडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मोहाली और नई दिल्ली शामिल था। ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 15 से 17 नवंबर तक आयोजित कराए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली में 14, फरीदाबाद में चार, चंडीगढ़ में पांच, मोहाली में दो, बठिंडा और गुरुग्राम में एक-एक सेंटर बनाया गया है। बहरहाल दिल्ली के 14 सेंटरों में से एक को रद्द कर दिया गया है।

हर सेंटर पर उम्मीदवारों की संख्या के मुताबिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। किसी सेंटर पर 14 पुलिसकर्मी, तो किसी जगह 10 पुलिस कर्मी तैनात है। एसएसपी ट्रैफिक एवं सिक्योरिटी शशांक आनंद के नेतृत्व में गठित पुलिसकर्मियों की कमेटी सीबीटी(कंप्यूटर आधारित परीक्षा) आयोजित करने वाली कंपनी से संपर्क बनाए हुए है।

...

Featured Videos!