Ceasefire Violation By Pakistan

Sunday, Jan 18, 2026 | Last Update : 04:38 AM IST

पाकिस्तान ने फि‍र किया सीजफायर का उल्‍लंघन, गोलीबारी में २ जवानों सहित ५ घायल

भारत सीमा पर पाकिस्तान बिना किसी बात के गोलीबारी कर रहा है। जो अभी तक जारी है, पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा भारी गोलाबारी में भारत सीमा पर तैनात बीएसएफ के दो जवान और तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं।
Sep 23, 2017, 1:32 pm ISTNationAazad Staff
Ceasefire Violation
  Ceasefire Violation

पाकिस्तान को कोई कितना भी समझा ले, कितना भी कह दिया जाए। परंतु वह अपने नापाक इरादे से बाज नहीं आता है और आए दिन बिना किसी वजह से भारत पर हमला करते रहता है। अभी फिर से यह सूचना आई है, कि भारत सीमा पर पाकिस्तान बिना किसी बात के गोलीबारी कर रहा है। जो अभी तक जारी है, पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा भारी गोलाबारी में भारत सीमा पर तैनात बीएसएफ के दो जवान और तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। यह गोलाबारी सुबह से नहीं बल्कि शनिवार रात से ही जारी है। वहां से मिली सूचना के अनुसार पता चला है की पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार, स्वचालित और छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर बीएसएफ की आधा दर्जन से भी अधिक चौकियों और आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया।

...

Featured Videos!