Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:20 AM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं क्लास के छात्रों को अंग्रेजी के पेपर में दो नंबर अधिक देने का फैसला किया है। अंग्रेजी के पेपर में टाइपिंग की एक गलती की वजह से बोर्ड ने सभी छात्रों को दो नंबर अधिक देने का फैसला किया है। बता दें कि 12 मार्च को दसवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर हुआ था जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने पेपर में कुछ गलतियां बताई थीं। जिसके बाद छात्रों और शिक्षकों ने याचिका डालकर बोर्ड से कहा था कि कॉम्प्रिहेंशन पैसेज सेक्शन में कुछ गलतियां हैं।
जिसके बाद अंग्रेजी पेपर की जांच की गई और गलती पकड़ में आ गई बहरहाल बोर्ड की पॉलिसी के नियमों के आधार पर छात्रों को किसी भी तरह का नुकसान न हो। मार्किंग स्कीम छात्रों के हित में है और जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उन सभी को अतिरिक्त दो नंबर दिए जाएंगे।'
गौरतलब है कि 27 मार्च को 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर लीक हुआ था और 28 मार्च को 10वीं का गणित का पेपर लीक हुआ था। जिसके बाद देशभर में छात्रों और उनके परिजनों ने सीबीएसई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
...