सीबीएसई की 12वीं की अकाउंटेंसी का पेपर हुआ लीक

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:13 PM IST

सीबीएसई की 12वीं की अकाउंटेंसी का पेपर हुआ लीक

सीबीएसई क्लास 12वीं की अकाउंटेंसी का पर्चा वाट्सऐप पर लीक होने की खबर का खुलासा।
Mar 15, 2018, 1:20 pm ISTNationAazad Staff
CBSE
  CBSE

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं की परीक्षा का आज अकाउंट का पेपर लीक हो गया। इस दौरान सीबीएसई गुरुवार को होने वाली परीक्षा को आज रद्द कर सकता है। बता दें कि  सुबह करीब पौने दस बजे अकाउंट का पेपर सेंटरों के लिए भेजा गया था।

शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए है। पेपर लीक मामले में एक उच्च स्तरीय बैठक जारी है।इस बीच, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में ट्वीट किया है। सिसोदिया ने पेपर लीक मामले की जांच का आदेश दे दिए है। इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सीबीएसई की लापरवाही का नुकसान मेहनतकश छात्रों को नहीं उठाना पड़े।

गौरतलब है कि सुबह से ही व्‍हाट्सएप्‍प पर अकाउंट पेपर की कॉपी शेयर की जा रही थी जिसमें वही सवाल थे जो पेपर में थे।

...

Featured Videos!