Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:52 PM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने १२वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हमेशा की तरह इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार उत्तर प्रदेश की लड़कियों ने टॉप में जगह बनाई है। सीबीएसई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने १२वीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है और दोनो को ५०० में से ४९९ नंबर आए हैं। हंसिका उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और करिश्मा मुजफ्फरनगर की रहने वाली है।
वहीं दूसरे नंबर पर आने वाले विद्यार्थियों की बात करें तो कुल ३ विद्यार्थी दूसरे नंबर पर रहे हैं और ये तीनों भी लड़कियां ही हैं, उत्तराखंड के ऋषिकेश की गौरांगी, हरियाणा के जींद की भाव्या और उत्तर प्रदेश की रायबरेली की एश्वर्या को ५०० में से ४९८ अंक मिले हैं और ये तीनों दूसरे स्थान पर रही हैं। वही तीसरे स्थान पर १, २, ३ या ४ नहीं बल्कि १८ बच्चों ने बाजी मारी है।
और ये भी पढ़े : सीबीएसई १२वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
सीबीएसी ने आज सभी जोन के नतीजे घोषित कर दिए है । सीबीएसी के मुताबिक कुल ८३ प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। सीबीएसई के मुताबिक इस बार ८८.७० प्रतिशत लड़कियां और ७९.४० प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। कुल८३.०४ प्रतिशत विद्यार्थी १२वीं की परीक्षा में सफल हुए हैं।
इस साल सीबीएसई की परीक्षाएं १५ फरवरी से शुरू होकर ४ अप्रैल तक चली थी। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो १२वी का रिजल्ट २६ मई २०१८ को जारी हुआ था। पिछले साल १२वीं की परीक्षा में ८३.०१ स्टूडेंट्स पास हुए थे।
...