Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:16 PM IST
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) शनिवार को 12वीं के परिणाम की घोषणा करने वाला है। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जा कर चेक कर सकते है।
इस बारे में शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर के रिजल्ट जारी किए जाने की जानकारी दी थी। गौरतलब है कि इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा 25 अप्रैल को हुई थी और इस से यह आशंका व्यक्त की जा रही थी कि नतीजे देर से आयेंगे पर सीबीएससी के अधिकारियों ने कहा था कि नतीजे समय पर ही आयेंगे। इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक-
1:सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
2: अब आपको वहां पर सीबीएसई 12 रिजल्ट 2018 या फिर सीबीएसई रिजल्ट 2018 का लिंक दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
3: अब आप वहां मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि भरें।
4: आपका सीबीएसई रिजल्ट 2018 स्क्रीन पर आ जाएग। आप चाहें तो इसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी करा सकते हैं।