Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 05:33 PM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी करने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज शाम 4 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर देख सकते है। इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए दी।
इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा के कुल 16,38,428 छात्र शामिल हैं. वहीं 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र शामिल हुए थे. इस बार परीक्षा में कुल 8 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें 6 ट्रांसजेंडर 10वीं कक्षा के थे। बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया था।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें