Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 04:25 PM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने इन्हें रद करने के साथ दोबारा परीक्षा कराने का फैसला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को किया जा सकता है।
हालांकि, इसे लेकर सीबीएसई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। वहीं पेपर पेपर लीक की पड़ताल जोरों पर चल रही है। पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई उनमें एक दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग का संचालक विक्की का नाम सामने आया है।
बता ददें कि एसआइटी ने बुधवार रात दिल्ली-एनसीआर में करीब 10 जगहों पर छापेमारी की। जिन 34 लोगों से पूछताछ की गई है उन्होंने कबूल किया कि 10वीं के गणित व 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर, परीक्षा शुरू होने से 24 घंटे पहले लीक हो गए थे। असली पेपर देखकर पहले हाथ से सादे कागजों पर प्रश्नों को लिखा गया, फिर उसकी तस्वीरें वाट्सएप के जरिये बांटी गईं।
...