Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:26 AM IST
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो मामले दर्ज करके 12 वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर तथा 10वीं कक्षा का गणित का पर्चा कथित रूप से लीक होने के के बाद तकरीबन 24 लाख छात्रों को एक बार फिर से परिक्षा देना होगा। हालांकि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
पेपर लीक की खबरों के बीच सीबीएसई ने घोषणा की है कि 10वीं कक्षा की गणित और 12वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। सोमवार को सोशल मीडिया पर अर्थशास्त्र के पेपर के लीक होने का दावा किया गया था जिसके बाद 12वीं के सीबीएसई के छात्रों के बीच हड़कंप मच गया था। छात्रों का तनाव सीबीएसई के इस दावे पर भी दूर नहीं हुआ कि उसकी ओर से कोई चूक नहीं हुई है।
इस बीच, अपराध शाखा के विशेष आयुक्त आर पी उपाध्याय और अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से आज शाम आगे की जांच पर चर्चा की। दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक की शिकायत पर उन्होंने दो मामले दर्ज किए हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से इकोनॉमिक्स का पेपर लिंक होने की शिकायत पर आईपीसी की धारा-406, 420 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं बुधवार को गणित का पेपर लीक होने पर मामला शीर्ष स्तर पर पहुंचा तो हंगामा मच गया। आनन-फानन में मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन कर दिया गया।
...