Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 09:29 PM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब छात्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा।दरसल सी.बी.एस.ई(CBSE) अब छात्रों को वाट्सएप पर और ई-मेल पर स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराएगा।
बोर्ड द्वारा यह सुविधा १०वीं और १२वीं के छात्रों को दी जा रही है। छात्रों को इसके लिए सिर्फ बोर्ड को एक मैसेज या ई-मेल भेजना होगा। जिसके लिए छात्रों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। मैसेज या ई-मेल भेजने के बाद स्टडी मैटेरियल आपको उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को टेक्स्ट बुक मैटेरियल्स के साथ-साथ नए पैटर्न के अनुसार सैंपल पेपर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि सी.बी.एस.ई ने इस बार की बोर्ड परीक्षा में कई बदलाव किए हैं। विद्यार्थियों के बीच इन बदलावों को लेकर किसी तरह का पैनिक न हो, इसलिए ये सुविधा दी जा रही है।
ई-मेल या मैसेज भेज कर मंगाए स्टडी मैटेरियल ?
स्टडी मैटेरियल के लिए बोर्ड ने एक नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है। आप यहां अपना मैसेज भेज सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी नंबर ८९०५६२९९६९है। जबकि school@cbse.online पर आप ई-मेल भी भेज सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल मिलने के बाद दो से तीन घंटे के अंदर विद्यार्थी को स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करा दिया जाएगा।
...