सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट और टाइम टेबल

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:32 AM IST

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट और टाइम टेबल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाई cbse nic in पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Dec 24, 2018, 12:02 pm ISTNationAazad Staff
CBSE
  CBSE

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित कराई जाएगी। एग्जाम शुरू होने के लगभग 2 महीना पहले ही बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है। अब स्टूडेंट्स अपनी पूरी तैयारी के साथ जुट सकते है।

बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीखें इस तरह से तय की गई हैं कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों के साथ मेल नहीं खाएंगी। पिछले साल 12वीं बोर्ड की भौतिकी(PHYSICS) के पेपर की तारीख और जेईई मेन परीक्षा की तारीख एक थीं। बाद में भौतिकी परीक्षा की डेट आगे बढ़ानी पड़ी थी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 10 बजे छात्रों को दी जाएंगी। छात्रों को उत्तर पुस्तिका पर अपने विवरण लिखने होते हैं। सुबह 10.15 बजे छात्रों को प्रश्न पत्र वितरित किया जाएगा।

और ये भी पढ़े: असम बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2019 का शेड्यूल जारी

सीबीएसई ने कहा है कि डेट शीट तैयार करते समय, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यक्रम पर भी विचार किया गया है। मुख्य शैक्षणिक विषयों के लिए परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी। भारद्वाज ने कहा कि जून के पहले सप्ताह तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

...

Featured Videos!