Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 06:13 AM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार शाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थियों अपना एडमीट कार्ड ऑफिशियिल वेबसाइट ctet.nic.in के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं।
सीटीईटी की परीक्षा ७ जुलाई को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह ९.३० से १२ बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से ४.३० बजे तक आयोजित होंगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में ९० मिनट पहले प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है।
बोर्ड के मुताबिक सीटीईटी पेपर १के लिए ८,१७, ८९२ उम्मीदवारों ने और ४,२७,८९७ उम्मीदवारों ने पेपर २ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। ८,३८,३८१ उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने दोनों पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
आपकों बता दें कि सीबीएसई ने इस बार देश के ९७ शहरों में २० भाषाओं में सीटीईटी की परीक्षा आयोजित की है। पटना और गुवाहाटी से आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण इस साल असम और बिहार के अधिक शहरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सीटीईटी एडमिट कार्ड २०१९ ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप १ – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप २ – यहां डाउनलोड एडमीट कार्ड (Server 1) या डाउनलोड एडमीट कार्ड (Server 2) में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप ३ –अब आप यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ और बॉक्स में दिया गया सिक्योरिटी पिन डालकर साइऩ इऩ पर क्लिक करें।
स्टेप ४ – आपका एडमिट कार्ड, स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप ५ – एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें। इसे परीक्षा में जरूर लेकर जाएं।
...