Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:42 AM IST
सीबीएसई ने 10वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। सीबीएसई ने साल 2019 में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में पास होने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है अगले साल से किसी भी विषय में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को मिलाकर 33 फीसदी नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को फेल नहीं बल्कि पास माना जाएगा। जारी नोटिफिकेसन में इस बात की भी पुष्ठी की गई है कि जो स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल एग्जाम के समय उपस्थित नहीं होंगे उन्हें प्रैक्टिकल में 0 नंबर मिलेंगे और रिजल्ट की गणना भी उसी के अनुसार की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग न्यूनतम अंक लाकर पास होना होता था। सीबीएसई के इस फैसले के बाद अब स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में पास होना और आसान हो जाएगा।
साल 2020 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को 150 रुपए देने होंगे। नौंवी और ग्यारहवीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लें। यहां बता दें कि सीबीएसई के मुताबिक, रकिस्ट्रेशन के लिए 'आधार नंबर' जरूरी नहीं है।
...