Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 02:28 AM IST
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई) ने एक बार फिर से नियमों में थोड़े बदलाव किए है। अगले साल १०वीं बोर्ड की परीक्षा में सी.बी.एस.ई पहली बार दो गणित की परीक्षा लेने जा रहा है। इसमे पहला बेसिक और दूसरा स्टैडर्ड गणित की परीक्षा होगी। इसकी जानकारी बोर्ड परीक्षार्थी को १०वीं के रजिस्ट्रेशन के दौरान ही मांगी जा रही है। इसमें बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि जो छात्र १०वीं में बेसिक गणित पढ़ेंगे, वे ११वीं में गणित विषय नहीं पढ़ पायेंगे। ऐसे छात्रों को ११वीं में गणित पढ़ने के लिए १०वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी। बशर्तें कि छात्र १०वीं बोर्ड में बेसिक गणित में उत्तीर्ण हुए हों।
सी.बी.एस.ई बोर्ड ने १०वीं के रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के दौरान गणित का विकल्प मांगा है। छात्र जो गणित का विकल्प देंगे, उसी गणित विषय की उन्हें परीक्षा देनी होगी। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डा. संयम भारद्वाज ने बताया कि बेसिक गणित पढ़ने वाले छात्र प्लस टू में गणित नहीं ले पायेंगे। ऐसे छात्र अगर बेसिक गणित में अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं और उन्हें ११वीं में गणित लेना चाहते तो उन्हें इसके लिए जुलाई में होने वाले १०वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना होगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा में पास होने के बाद ही वे ११वीं में गणित ले पायेंगे।
बता दें कि बेसिक और स्टैंडर्ड गणित के सिलेबस और किताब में बदलाव नहीं किया गया है। बेसिक गणित के प्रश्न हल्के और स्टैंडर्ड गणित के प्रश्न कठिन और कंसेप्ट बेस्ड रहेंगे। स्कूल की पढ़ाई के साथ बोर्ड परीक्षा में भी इसका ख्याल रखा जायेगा।
...